logo
Breadcrumbs Image

Admission Process D.EL.ED

प्रवेश परीक्षा डी०एल०एड० (2020-22) हेतु नियमावली


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए नामांकन की समस्त प्रक्रियाओं को पूरा किया जायेगा तथा नामांकन प्रक्रिया का विवरण निम्न्वत है |

1. प्रवेश हेतु अर्हता के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2020 को 17 वर्ष होनी चाहिए |

2. नामांकन हेतु न्यनतम अर्हता सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 10+2(इंटरमीडिएट) में 50% अंकों के साथ एवं बिहार सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए |

3. नामांकन प्रक्रिया, प्रवेश परीक्षा के द्वारा संपन्न की जाएगी |

4. प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों को सम्मलित किया जाएगा, तथा प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित है |

5. प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी तथा परीक्षा अवधि 02 घंटे की होगी |

6. उत्तर-पुस्तिका की जाँच के पश्चात मूल्यांकनकर्ता से प्राप्त अंक-पत्र के आधार पर प्राप्तांक को मार्क्स रजिस्टर में प्रविष्ट की जायेगी | तत्पश्चात नामांकन हेतु सभी परीक्षार्थियों में मेघा के क्रम में कुल 100 छात्र-छात्राओं की एक चयन सूचि तैयार की जायेगी|

7. चयन-सूचि तैयार करते समय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग /BC महिला वर्ग से सम्बंधित आवेदकों के चयन के सम्बन्ध में राज्य सरकार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों का निर्धारित सिट के अनुसार नामांकन लिया जाएगा | किसी श्रेणी में यदि विद्यार्थियों के नहीं रहने के कारण सिट रिक्त रह जाती है तो वैसी परिस्तिथि में दुसरे श्रेणी से रिक्त सिट को भरा जाएगा | जिसमे प्राथमिकता निम्न कोटि से उच्च कोटि की और दिया जाएगा |

8. डी०एल०एड० सत्र 2020-22 के मेघा सूचि का प्रकाशन महाविद्यालय के सूचना-पटट पर प्रकाशित की जायेगी |

9. चयनित छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि के अन्दर नामांकन कराना अनिवार्य होगा | निर्धारित तिथि के अन्तर्गत नामांकन नहीं लेने की स्थिति में प्रतीक्षा सूचि से मेघा के क्रम में नामांकन कर रिक्त सीट को भरा जाएगा |

प्रवेश परीक्षा डी०एल०एड० (2019-21) हेतु नियमावली


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए नामांकन की समस्त प्रक्रियाओं को पूरा किया जायेगा तथा नामांकन प्रक्रिया का विवरण निम्न्वत है |

1. प्रवेश हेतु अर्हता के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2019 को 17 वर्ष होनी चाहिए |

2. नामांकन हेतु न्यनतम अर्हता सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 10+2(इंटरमीडिएट) में 50% अंकों के साथ एवं बिहार सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए |

3. नामांकन प्रक्रिया, प्रवेश परीक्षा के द्वारा संपन्न की जाएगी |

4. प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों को सम्मलित किया जाएगा, तथा प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित है |

5. प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी तथा परीक्षा अवधि 02 घंटे की होगी |

6. उत्तर-पुस्तिका की जाँच के पश्चात मूल्यांकनकर्ता से प्राप्त अंक-पत्र के आधार पर प्राप्तांक को मार्क्स रजिस्टर में प्रविष्ट की जायेगी | तत्पश्चात नामांकन हेतु सभी परीक्षार्थियों में मेघा के क्रम में कुल 100 छात्र-छात्राओं की एक चयन सूचि तैयार की जायेगी|

7. चयन-सूचि तैयार करते समय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग /BC महिला वर्ग से सम्बंधित आवेदकों के चयन के सम्बन्ध में राज्य सरकार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों का निर्धारित सिट के अनुसार नामांकन लिया जाएगा | किसी श्रेणी में यदि विद्यार्थियों के नहीं रहने के कारण सिट रिक्त रह जाती है तो वैसी परिस्तिथि में दुसरे श्रेणी से रिक्त सिट को भरा जाएगा | जिसमे प्राथमिकता निम्न कोटि से उच्च कोटि की और दिया जाएगा |

8. डी०एल०एड० सत्र 2019-21 के मेघा सूचि का प्रकाशन महाविद्यालय के सूचना-पटट पर प्रकाशित की जायेगी |

9. चयनित छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि के अन्दर नामांकन कराना अनिवार्य होगा | निर्धारित तिथि के अन्तर्गत नामांकन नहीं लेने की स्थिति में प्रतीक्षा सूचि से मेघा के क्रम में नामांकन कर रिक्त सीट को भरा जाएगा |

प्रवेश परीक्षा डी०एल०एड० (2018-20) हेतु नियमावली


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए नामांकन की समस्त प्रक्रियाओं को पूरा किया जायेगा तथा नामांकन प्रक्रिया का विवरण निम्न्वत है |

1. प्रवेश हेतु अर्हता के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2018 को 17 वर्ष होनी चाहिए |

2. नामांकन हेतु न्यनतम अर्हता सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 10+2(इंटरमीडिएट) में 50% अंकों के साथ एवं बिहार सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए |

3. नामांकन प्रक्रिया, प्रवेश परीक्षा के द्वारा संपन्न की जाएगी |

4. प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों को सम्मलित किया जाएगा, तथा प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित है |

5. प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी तथा परीक्षा अवधि 02 घंटे की होगी |

6. उत्तर-पुस्तिका की जाँच के पश्चात मूल्यांकनकर्ता से प्राप्त अंक-पत्र के आधार पर प्राप्तांक को मार्क्स रजिस्टर में प्रविष्ट की जायेगी | तत्पश्चात नामांकन हेतु सभी परीक्षार्थियों में मेघा के क्रम में कुल 100 छात्र-छात्राओं की एक चयन सूचि तैयार की जायेगी|

7. चयन-सूचि तैयार करते समय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग /BC महिला वर्ग से सम्बंधित आवेदकों के चयन के सम्बन्ध में राज्य सरकार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों का निर्धारित सिट के अनुसार नामांकन लिया जाएगा | किसी श्रेणी में यदि विद्यार्थियों के नहीं रहने के कारण सिट रिक्त रह जाती है तो वैसी परिस्तिथि में दुसरे श्रेणी से रिक्त सिट को भरा जाएगा | जिसमे प्राथमिकता निम्न कोटि से उच्च कोटि की और दिया जाएगा |

8. डी०एल०एड० सत्र 2018-20 के मेघा सूचि का प्रकाशन महाविद्यालय के सूचना-पटट पर प्रकाशित की जायेगी |

9. चयनित छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि के अन्दर नामांकन कराना अनिवार्य होगा | निर्धारित तिथि के अन्तर्गत नामांकन नहीं लेने की स्थिति में प्रतीक्षा सूचि से मेघा के क्रम में नामांकन कर रिक्त सीट को भरा जाएगा |

See Shri Bhagwat Prasad Singh Memorial B.Ed College Photo Gallery!